हाई पॉवर कमेटी बैठक में नहीं पहुंचने पर 7 सी.ए. स्टोर कंपनियों को नोटिस : नरेश शर्मा
शिमला : भाजपा नेता एवं ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा है कि किसान व बागवानों की समस्या निवारण के लिए सरकार की तरफ से नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर चंदेल की अध्यक्षता में गठित हाई पॉवर कमेटी किसानों एवं बागवानों की समस्याओं के निवारण का हरसंभव प्रयास कर रही है। कमेटी की तरफ से पूर्व में आयोजित बैठक में सी.ए. स्टोर कंपनियों को भी बुलाया गया था, जिसमें से 7 कंपनियों के बैठक में नहीं आने पर उन्हें नोटिस थमाए गए हैं। इसमें से 5 कंपनियों के सी.ए. स्टोर क्रियाशील है, जबकि 2 के बंद पड़े हैं। नरेश शर्मा यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर को हाई पॉवर कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद सरकार को अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तरफ से किसान एवं बागवानों 2,600 करोड़ रुपए के लाभ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बागवानों को मार्केट में सेब के अच्छे दाम मिले हैं तथा सरकार उनकी समस्याओं के निवारण का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सेब खरीद करने वाली कंपनियों को सेब के रंग और भार को लेकर सरकार की ओर से वर्ष, 2018 में जारी अधिसूचना का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार सेब कार्टन को लेकर बढ़ाए गए 6 फीसदी जी.एस.टी. का वहन राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा किएस.पी.एम.सी. को निर्देश दिए गए हैं कि इस बार सेब सीजन में कम से कम 1 करोड़ पेटियों की पैकेङ्क्षजग सामग्री को आवंटित किया जाए, ताकि बागवानों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कीटनाशक, फंफूदनाशक और अन्य दवाओं पर सब्सिडी फिर से शुरू की है तथा अब यह देवाएं उद्यान विभाग के केंद्रों के माध्यम से मिल रही है। इसी तरह कृषि संबंधी उपकरणों पर बंद सब्सिडी काफी को फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 91 करोड़ रुपए की लागत से पराला में बन रही फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। सरकार पराला मंडी को आदर्श मंडी के रुप में विकसित कर रही है तथा यहां पर कोल्ड स्टोर भी बन रहा है। फलों और सब्जियों के भंडारण की सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए 60 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एंटी हेलनेट पर दिसम्बर, 2021 तक सरकार ने 20 करोड़ रुपए का उपदान दिया है, जिससे 1,823 किसान-बागवानों को लाभ पहुंचा है।