चुनाव से 10 दिन पहले चार्जशीट लाना मजाक : बालनाटाह
शिमला : हिमाचल प्रदेश के राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक खुशी राम बालनाटाह ने भाजपा की तरफ से कांग्रेस चार्जशीट पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव से 10 दिन पहले चार्जशीट को लाना राजनीतिक मजाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूरी में यह चार्जशीट इसलिए लानी पड़ी, क्योंकि वह 6 माह से इसकी बातें कर रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती मामले में सरकार ने समय रहते कार्रवाई की तथा उसके बाद नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को सिरे चढ़ाया।