हिमाचल में नड्डा की सक्रियता बढ़ी, चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकें लेंगे
शिमला: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सक्रियता बढ़ गई है। इसके तहत वह चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकें लेंगे तथा स्थानीय शहरी निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान ङ्क्षसह सहित अन्य नेता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होने वाले कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष का 2 दिवसीय कार्यक्रम तय हो गया है। वह 9 अक्तूबर को कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र तथा 10 अक्तूबर को मंडी व शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक लेंगे। चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकों के अलावा वह संबंधित क्षेत्र के जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद तथा पंचायतों के प्रधान उपप्रधान से भी फीडबैक लेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू होने से पहले संसदीय क्षेत्रों की बैठकें महत्वपूर्ण होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जमीनी स्तर पर फीडबैक लेंगे। पार्टी की तरफ से लगातार प्रत्याशी चयन को लेकर सर्वे का काम जारी है। इसके अलावा मंडल व जिला से भी फीडबैक लिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें प्रत्याशियों के नाम को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद संसदीय बोर्ड प्रत्याशी चयन पर अंतिम मोहर लगाएगा।