रिवाज बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे पंच परमेश्वर : खन्ना

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने दावा किया कि है कि राज्य में भाजपा एक बार फिर मजबूत सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस रिवाज को बदलने में पंच परमेश्वर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अविनाश राय खन्ना नेरवा (चौपाल) में आयोजित पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में विधायक बलबीर वर्मा और चौपाल मंडल अध्यक्ष मंगत राम भी उपस्थित थे। इस आयोजन में 3 जिला परिषद, 36 बी.डी.सी., 52 प्रधान और 48 उपाध्यक्ष सहित 62 पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल में 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज रहा है, लेकिन अब इसमें बदलाव आया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य में 50 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत हमारे लोकतंत्र का आधार है तथा केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं इसी स्तर से लागू होती है। उन्होंने कहा दावा किया कि भाजपा सरकार और विधायक बलबीर वर्मा ने प्रदेश के साथ चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।
पंचायत को मुकद्मेबाजी, नशा व कांग्रेस मुक्त के साथ स्वच्छ रखने की जरुरत
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अब समय आ गया है कि पंचायतों को मुकद्मेबाजी, नशा व कांग्रेस मुक्त के साथ स्वच्छ रखने की जरुरत है। यही अब हमारे गांव का मॉडल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा जो करती है, उसे पूरा करती है। बलबीर वर्मा लोक प्रतिनिधि हैं जो जिला शिमला के सेब उत्पादकों की आवाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *