September 20, 2024

संगठन की गतिविधियों का जायजा लेने ठियोग पहुंचे सौदान सिंह

Spread the love

शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह वीरवार को ऊपरी शिमला में संगठन की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए ठियोग पहुंचे। उन्होंने इस दौरान ठियोग में संगठनात्मक जिला महासू की बैठक में हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने महासू जिला के सभी मंडलों रोहड़ू, चौपाल, ठियोग, रामपुर और जुब्बल-कोटखाई की अलग-अलग बैठकें ली। उन्होंने बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक स्तर पर चल रही गतिविधियों का फीडबैक भी लिया तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और बेहतर तालमेल से काम करने का रोडमैप भी रखा। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राज्य में आगामी चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। भाजपा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, ताकि फिर से राज्य में एक मजबूत सरकार का गठन किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा जन संपर्क कार्यक्रम पर काम कर रही है, जो वोट बैंक को बढ़ाने में फायदेमंद होगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान ङ्क्षसह ने कहा कि आज हर बूथ पर 100 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय है, जिस कारण भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। ऐसे में देश और प्रदेश से कांग्रेस गायब हो रही है।
प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह हिमाचल के सभी जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह मंडल स्तर पर बैठकें करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मंथन से संगठन को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर संजीव कटवाल ने कहा कि यह बैठक काफी जानकारी पूर्ण रही। इससे बहुत उपयोगी सुझाव मिले हैं, जो पार्टी के लिए फायदेमंद होंगे। विधायक बलबीर वर्मा, बोर्ड के अध्यक्ष शशि बाला, कौल नेगी, नरेश शर्मा व नीलम सरैक ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *