सौदान सिंह ने खंगाला सत्ता-संगठन का रिपोर्ट कार्ड, परफार्मेंस ही बनेगी टिकट का आधार
शिमला : सत्ता-संगठन का रिपोर्ट कार्ड खंगालने के लिए शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि परफार्मेंस ही विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आधार बनेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश सरकार के मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ देर शाम तक चली बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने यह बात कही। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिमी राम के कांग्रेस में शामिल होने और पूर्व मंत्री रुप सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओं की तरफ से की गई बयानबाजी जैसे विषयों पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई तथा पार्टी ऐसे मामलों के लिए डैमेज कंट्रोल के लिए परिस्थिति के अनुसार रणनीति बनाएगी। बैठक में जिस विषय पर प्रमुखता से चर्चा हुई, उसमें आजादी के अमृत महोत्सव कड़ी के तहत प्रदेश में 75 बड़े कार्यक्रम करेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में कम से कम 10 हजार की भीड़ जुटाई जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री सहित भाजपा के अन्य नेता भाग लेंगे। इसके अलावा मंत्री एवं विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने को कहा गया। इस तरह मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री एवं विधायक लोगों की समस्या के निवारण का प्रयास करेंगे तथा सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से सिरे चढ़ाया जाएगा। जल शक्ति मंत्री बैठक में देरी से पहुंचे। बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश भारद्वाज, गोविंद ठाकुर, डा. रामलाल मारकंडा, बिक्रम ठाकुर, डा. राजीव सहजल, राकेश पठानिया, राजिंद्र गर्ग और सुखराम चौधरी के अलावा प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर और त्रिलोक जम्वाल ने भी हिस्सा लिया।