ठियोग के समग्र विकास पर काम करने की जरूरत : डॉ सिकंदर
शिमला : शिमला से जारी एक बयान में राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने कहा कि मैंने ठियोग निर्वाचन क्षेत्र तातल के एक गांव का दौरा किया जहां मुझे कायलतू पंचायत के लोगों से मिलना का अवसर प्राप्त हुआ। यह अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान मुझे इस विशेष क्षेत्र के विकास में बहुत सी कमियां मिलीं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं और इस क्षेत्र में लगातार जानलेवा घटनाएं हो रही हैं।
ठियोग के लोगों ने मुझे फीडबैक दिया कि उनके विधायक ने उनकी अच्छी देखभाल नहीं की।
सड़क की बदहाली के कारण लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को भी विभिन्न सड़क हादसों में खो दिया है। हम इस गांव के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीरता से काम करेंगे। उन्होंने सामुदायिक भवन के विकास के लिए संसद निधि से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की और महिला मंडल द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए 50 हजार रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है कि हम सही विकास के लिए सही नेतृत्व का चुनाव करें।