यू.पी.ए. सरकार से हिमाचल को नहीं मिलती थी मदद : जम्वाल
राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो मांगा, वह मिला
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने आरोप लगाया है कि यू.पी.ए. सरकार के समय हिमाचल प्रदेश को किसी तरह की मदद नहीं मिलती थी, बल्कि पहले से मिलने वाली मदद को भी बंद कर दिया गया। इसके विपरीत राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो मांगा, वह मिला है। त्रिलोक जम्वाल ने यहां जारी बयान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा ङ्क्षसह की तरफ से प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे पर की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यू.पी.ए. सरकार पूरी तरह से मौन हुआ करती थी, लेकिन पिछले 8 वर्षों से केंद्र सरकार हिमाचल के हितों का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा ङ्क्षसह यह बार-बार कह रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आएंगे तो कुछ देकर जाएं। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को एम्स के अलावा चंबा, नाहन और हमीरपुर में मैडीकल कॉलेज दिए। इसके अलावा हिमाचल के 48 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए और 1 हजार से ज्यादा वैंटिलेटर और 5 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए। ऊना में 450 करोड़ की लागत से पी.जी.आई. सेटेलाइट सेंटर बन रहा है। इसके अलावा करोड़ों की लागत से 6 ट्रॉमा केयर सेंटर भी स्वीकृत हुए हैं। करीब 31 करोड़ रुपए से आई.जी.एम.सी. शिमला में तैयार हो रहे ट्रॉमा सेंटर लेवल वन का कार्य जल्द पूरा होने जा रहा है। साथ ही करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से टांडा मैडीकल कॉलेज में लेवल टू ट्रॉमा सेंटर का कार्य अगले महीने पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सरकारी स्तर पर कई अन्य संस्थान और प्रोजैक्ट प्रदेश को स्वीकृत किए गए हैं।