शिमला संसदीय क्षेत्र को लेकर भाजपा का मंथन कल
शिमला : शिमला संसदीय क्षेत्र को लेकर भाजपा का वीरवार को चुनावी मंथन करेगी। होटल पीटरहॉफ में होने वाली इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के अलावा सह-प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया व संगठन महामंत्री पवन राणा के अलावा सोलन, शिमला व सिरमौर जिला के भाजपा अध्यक्षों के साथ-साथ वर्ष, 2017 के विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। बैठक में मिशन रिपीट एवं नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी। उल्लेखनीय है कि 4 राज्यों में पार्टी की जीत के बाद हिमाचल में भाजपा मिशन रिपीट के लिए आशान्वित है। इस कड़ी के तहत भाजपा की तरफ से संसदीय क्षेत्रों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक शिमला में हो रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव के मद्देनजर बूथ प्रबंधन पर चर्चा होगी। यानि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की तैनाती के साथ-साथ भाजपा का ध्यान माइक्रो चुनाव प्रबंधन पर केंद्रित है। माइक्रो मैनेजमेंट में भाजपा पन्ना प्रमुख स्तर से पार्टी को मजबूत कर रही है।