December 16, 2024

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर हो सकता है बदलाव : संजय टंडन

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी संजय टंडन ने कहा है कि यदि सत्ता-संगठन स्तर पर आगामी दिनों में कोई बदलाव होता है, तो उसे आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले उपचुनाव, फिर नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव और बाद में 5 राज्यों में चुनाव के कारण व्यस्तताओं के चलते कई विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी है। संजय टंडन ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से 4 मार्च को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में भाजपा सह-प्रभारी ने कहा कि जयराम की टीम से हर स्तर पर मिले फीडबैक के आधार पर बजट पेश किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर पार्टी के स्तर पर भी फीडबैक दिया गया है कि आम जनता को सरकार से किस तरह की उम्मीदें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में इस समय लीडरशिप को पू्रव करने की होड़ लगी है, जबकि भाजपा में क्लैक्टिव लीडरशिप दिखती है। इसी तरह केंद्र में मौजूदा समय में सबसे पावरफुल सरकार है, जिस बात को विश्व की बड़ी शक्तियां भी स्वीकार करती है। ऐसे में प्रदेश में भाजपा सरकार रिपीट करने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सक्षम नेतृत्व के बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ भी कोई विषय ऐसा नहीं है, जिसे भुनाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ईमानदार, हर समय आसानी से उपलब्ध होने वाले और सहजता से बात करने वाले नेता है। केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा लोगों मिला है और प्रदेश सरकार की तरफ से लाए गए प्रोजैक्ट भी लाभदायक साबित हुए हैं। प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि कुछ पार्टियां परिवारवाद के आधार पर चलती है, जबकि भाजपा में ऐसा नहीं है। इसी कारण भाजपा ने हिमाचल प्रदेश, गोवा, राजस्थान और मध्यम प्रदेश में पार्टी ने टिकट का आवंटन किया। भाजपा में प्रत्याशियों का चयन चुनाव समिति करती है, जिस पर अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड का होता है। संजय टंडन ने कहा कि उपचुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩे वाले नेताओं को वापस लेने का प्रस्ताव नहीं आया है। इस समय भाजपा का ध्यान बूथ और पन्न स्तर से कामकाज को और बेहतर करने की है। भाजपा प्रदेश सह-प्रभारी ने कहा कि प्रदेश से खाली होने वाली राज्यसभा की सीट के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर ही इस पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *