राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद : कश्यप
शिमला : भाजपा हिमाचल प्रदेश की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना विशेष रूप में उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रातः 11 बजे नमो ऐप पर ऑडियो माध्यम से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान सभी बूथों पर पन्ना समितियों के साथ संवाद करेगे।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश से सभी प्रदेश, ज़िला, मंडल, मोर्चा पदाधिकारी पन्ना प्रमुखों के साथ इस संवाद में जुड़ेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में जिला प्रभारी, ज़िला अध्यक्ष, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर एवं राकेश जम्वाल उपस्थित रहे।