भारत में 71 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन : हरदीप सिंह पुरी
शिमला : केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले तथा पैट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि देश में इस समय 71 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोविड-19 से लडऩे में सफल रहा है और वैक्सीनेशन इससे निपटने के लिए प्रमुख हथियार है। हरदीप सिंह पुरी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सहित 6 राज्यों में लगाए गए रक्तदान शिविर में वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री और जल शक्ति मंत्री प्रह्लाद ङ्क्षसह पटेल ने बतौर गेस्ट ऑफ आर्नर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुछ लोग केवल राजनीति करते है, लेकिन कुछ लोग समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभाते हुए आगे बढ़ते हैं। भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने इन शिविरों का वर्चुअल माध्यम से संचालन किया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने शिमला के रिज मैदान पर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित 6 राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में 25 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश में शिमला के रिज मैदान, ऊना में ब्लड बैंक, कसौली में होटल आर. मेरीडियन, बद्दी में बी.बी.एन. इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं सिविल अस्पताल पालमपुर में इस तरह के रक्तदान शिविर लगाए गए। शिमला की सामाजिक संस्थान सेव लाइफ मिशन, मेरा शिमला मेरा अभिमान एवं सहदेव संघ के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजय सूद, प्यार सिंह पायल वैद्य, कुसुम सदरेट, कर्ण नंदा, सुदीप महाजन, सुशील राठौड़, अरुण शर्मा, ईशा, जगजीत राजा, पारुल शर्मा, मोनू भारद्वाज, मदन शर्मा, संजीव ठाकुर, हरीश, भानु, संजीव शर्मा, सुभाष शर्मा व पुनीत सूद उपस्थित थे।