भाजपा ने लड़ी हाटी की लड़ाई, कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की : कश्यप

Spread the love

शिमला : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा ने हाटी समुदाय की लड़ाई लड़ी है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मसले को लगातार केंद्रीय मंत्रालयों से उठाया बात को आगे बढ़ाया है। सुरेश कश्यप ने यहां जारी बयान में यह भी आरोप लगाया कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सोची समझी साजिश के तहत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी हर मुद्दे पर राजनीति करती है, फिर चाहे वह देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का ही मामला क्यों न हो? उन्होंने कहा कि एक फ्लाई ओवर तक प्रधानमंत्री को 20 मिनट तक रोकना ङ्क्षनदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक हिमाचल प्रदेश का सवाल है तो केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां पर चौतरफा विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 लाख रुपए की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसमें 20 लाख रुपए वाली जमना उठाऊ पेयजल योजना, 32 लाख रुपए वाली जुइनल उठाऊ पेयजल योजना तथा 28 लाख रुपए वाला शावडी स्वास्थ्य उपकेंद्र शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *