पीएम की सुरक्षा में चूक पर भाजपा का मौन प्रदर्शन

Spread the love

शिमला : पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा नेताओं ने रिज मैदान पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर की अध्यक्षता में मौन प्रदर्शन किया। प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना घटित हुई, वह देश के लिए काला दिन था। उन्होंने कहा कि यह मामला भयावह और चौंकाने वाला है, क्योंकि आतंकवाद के सबसे बुरे दौर में भी कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की यह हरकत पंजाब की पवित्र भूमि में विफल हो गई। इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता आज मजाक बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि देश में नफरत फैलाने और अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक सैट प्रोटोकॉल है, लेकिन जान-बूझकर इसका पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक चौंकाने और ङ्क्षनदनीय बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर प्रसन्नता जताने के अलावा जश्न मना रहे हैं, जो बेहद गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने पंजाब सरकार में उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो कोई बात करने के लिए तैयार नहीं था। भाजपा के इस मौन प्रदर्शन में विधायक बलबीर वर्मा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, चेयरमैन गणेश दत्त, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, सचिव कुसुम सदरेट, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष रवि मेहता, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, दिनेश ठाकुर, जितेंद्र भोटका व नगर निगम में भाजपा के पार्षद एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *