केंद्र सरकार से जो मांगा वह मिला : नंदा
शिमला : प्रदेश भाजपा सह-मीडिया प्रदेश प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से जो मांगा गया है, वह मिला है। इसके विपरीत यू.पी.ए. सरकार के शासनकाल में हिमाचल प्रदेश के साथ सौतला व्यवहार हुआ। कर्ण नंदा ने यहां जारी बयान में कांग्रेस नेता नरेश चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 2-2 फोरलेन, मैडीकल डिवाइस पार्क और एम्स सहित कई ऐसे प्रोजैक्ट दिए हैं, जिससे राज्य को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार मिलकर आगे बढ़ रही है तथा निवेश को जमीन पर उतारने के लिए सरकार के 4 साल पर अब दूसरी ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले इस निवेश से न केवल प्रदेश की आर्थिकी मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कांग्रेस नेता को गलत प्रचार नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डबल ईंजन की सरकार से राज्य में आज जो काम हो रहे हैं, उसे कांग्रेस नेता सोच भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए बहुत कुछ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर लड़ाई लड़ी। इस दौरान केंद्र से हिमाचल जैसे छोटे राज्य को ऑक्सीजन प्लॉट, वैंटिलेटर, पी.पी.ई. किट, सैनिटाइजर और मास्क सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 के इस दौर में जब सरकार और भाजपा नेता व कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे, उस समय कांग्रेस नेता घरों में बैठकर बयानबाजी कर रहे थे।