November 15, 2024

अध्यक्ष व सदस्यों को हटाने के लिए बंद किया कर्मचारी चयन आयोग : जयराम

Spread the love

शिमला : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यों को हटाने की मंशा से इसको बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक सबको दोषी ठहराना गलत है। फिर भी यदि सरकार को लगता है कि ऐसा हुआ है तो नाम सार्वजनिक करके दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग को बंद करने से 39 कोड के 4,000 युवाओं की रुकी पड़ी भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने तक वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि अक्तूबर, 1998 में इसकी स्थापना तब की गई, जब जांच में चिट्टों पर भर्ती करने की बात सामने आई थी। ऐसे में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया पूरा करने के लिए हमीरपुर का चयन किया गया, लोक सेवा आयोग शिमला पर पडऩे वाले दबाव को कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *