हिमाचल की तुलना श्रीलंका से करना दहशत का माहौल पैदा करने जैसा : जयराम

Spread the love

शिमला : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की तुलना श्रीलंका से करना दहशत के माहौल को पैदा करने जैसा है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे सलाहकार ऐसा कर रहे हैं, जो सही नहीं है। इसके अलावा क्षेत्र विकास निधि एवं विधायक एच्छिक निधि को रोकना विकास कार्य में बाधा डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार उद्योगों से लेकर संस्थानों पर तालाबंदी कर रही है, उससे आने वाले समय में वेतन, पैैंशन व पदोन्नति को भी रोक दिया जाएगा। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्ज का रोना रो रहे मुख्यमंत्री को यह पता होना चाहिए कि इस तरह स्थिति हर सरकार के ऊपर आती है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार भाजपा के सत्ता में आने पर 50 हजार करोड़ रुपए का कर्ज छोडक़र गई थी। उनकी सरकार 70,000 करोड़ रुपए के करीब कर्ज छोडक़र गई है तथा इस आंकड़े को गलत तरीके से 75,000 करोड़ रुपए दर्शाया जा रहा है। इसी तरह कर्मचारी-पैंशनर एरियर के 11,000 करोड़ रुपए व 900 करोड़ रुपए डी.ए. के लिए पूर्व सरकार को दोषी ठहराना गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *