December 17, 2024

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 व 5 फरवरी को ऊना में

Spread the love

शिमला : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसिमिति की बैठक 4 व 5 फरवरी को ऊना में होगी। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रुप में सुरेश कश्यप का कार्यकाल बढ़ाने या नहीं बढ़ाने पर भी मुहर लग सकती है। प्रदेश कार्यसिमिति बैठक आयोजन को लेकर निर्णय भाजपा की देर सायं आयोजित वर्चुअल बैठक में लिया गया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद एवं 2022 के विधायकों ने भी भाग लिया।सुरेश कश्यप ने बताया कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ऊना में आयोजित करने की तैयारियों को लेकर बुधवार को ऊना में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सत्ती, संगठन मंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, विनोद ठाकुर और सुमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में 27 जनवरी को होने जा रहे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रदेश के सभी मंडलों में विद्यार्थियों द्वारा सुना जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार रहेंगे। बैठक में 28 जनवरी को होने जा रही मन की बात कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया 27 व 28 जनवरी को मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। वह इस दौरान परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा संसदीय क्षेत्र की बैठक में भी भाग लेंगे। वह मंडी नगर निगम के पार्षदों के साथ भी बैठक में भाग लेंगे।
28 जनवरी को मनसुख मांडवीया दरंग मंडल की बैठक में भाग लेने के बाद हेलिटैक्सी के माध्यम से चंडीगढ़ रवाना हो जाएंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल रहेंगे। इस प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उनके साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *