केंद्र से कुछ नहीं आया कहने वाले बताए आपदा में मिले 1,782 करोड़ क्या जेब में डाले : नड्डा

Spread the love

शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अलग-अलग मदों में 1,782 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 11 हजार घरों बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके बावजूद भी यदि हिमाचल प्रदेश सरकार यह कहती है कि केंद्र से कुछ नहीं आया तो क्या इस राशि को जेब में डाला है? उन्होंने कहा कि आपदा के समय मैं हर जगह गया गया, लेकिन काठ की हांडी लेकर घूमने वाले भाई-बहन में से कोई क्यों नहीं आया? जगत प्रकाश नड्डा यहां होटल पीटरहॉफ में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां काठ की हांडी की तरह है, जो एक बार चढऩे के बाद दूसरी बार नहीं चढ़ती। इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी सच्ची है तथा वह जो कुछ कहते हैं, उसको करके दिखाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में बैक गियर वाली सरकार है, जिसने 900 से अधिक संस्थान बंद करके लोगों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 620 सरकारी कार्यालय, 19 कॉलेज और 286 स्कूल बंद करके बता दिया कि वह जनहित में कुछ करने वाली नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय 300 यूनिट फ्री बिजली देने, महिलाओं को 1,500 रुपए देने, गोबर व दधू की खरीद करने जैसी जो गारंटियां दी थी, उसको भी पूरा नहीं किया। भाई-बहन इन गारंटियों को दूसरे राज्यों में भी देने निकले थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश में गारंटियां फेल होने की बात सामने आने के बाद जनता ने इनके ऊपरा भरोसा नहीं किया।