पंचकूला में भाजपा की समन्वय बैठक
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा ने पंचकुला में आयोजित समन्वय बैठक में सत्ता-संगठन का रिपोर्ट कार्ड रखा। इसमें सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रिपोर्ट कार्ड रखा। बैठक में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के भाजपा नेताओं ने भाग लिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में हिमाचल प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश भाजपा के तीनों महामंत्री और चारों क्षेत्रीय संगठन मंत्री मौजूद रहे। बैठक में आर.एस.एस., विश्व ङ्क्षहदू परिषद और भारतीय मजदूर संघ सहित अन्य वैचारिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रुप से मौजूद रहें। सूत्रों के अनुसार बैठक में जिन मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, उसमें मिशन रिपीट को लेकर रोडमैप तैयार किया। इसी तरह हिमाचल में भाजपा को 4 उपचुनाव में मिली हार को लेकर भी चर्चा हुई तथा इससे सबक लेते हुए भविष्य में पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया। नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की सूचना है। केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने और भविष्य में उनका बेहतर प्रचार-प्रसार करने को लेकर भी रणनीति बनाने पर बल दिया गया। बैठक में संगठन के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से प्रस्तुत किए जाने वाले बजट को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं के सुझाव लिए गए, ताकि चुनावी वर्ष में इसे और आकर्षक बनाया जा सके। बजट को लेकर भाजपा अपने विधायकों एवं पदाधिकारियों से भी सुझाव मांग रही है। इसके अलावा आम आदमी और हितधारकों से भी सुझाव मांगे जाएंगे।