सेवा व सम्पर्ण के रुप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन : नंदा
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण अभियान के रुप में मनाया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कहा कि इसके लिए 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक जिला में कार्यक्रमों का आयोजन करने के अलावा गरीब बस्तियों, अनाथालयों, अस्पतालों एवं वृद्धाश्रमों में पार्टी की तरफ से फलों का वितरण किया जाएगा।