December 16, 2024

हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी व 3 निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल

Spread the love

नई दिल्ली : कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायक शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस के 6 बागियों सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो और चैतन्य शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपना केस वापस लेने के बाद भाजपा की सदस्यता को ग्रहण किया। इसके अलावा गत शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, के.एल. ठाकुर एवं आशीष शर्मा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हालांकि अब तक विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं। यानी उनके पास तीनों विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने से जुड़ा मामला विचाराधीन है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष तीनों निर्दलीय विधायकों का पक्ष जानने एवं इससे जुड़े तथ्यों को देखने के बाद ही अपना निर्णय ले सकते हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल एवं राज्यसभा के लिए निर्वाचित सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद थे।