भाजपा कोर ग्रुप बैठक में बनी मिशन रिपीट की रणनीति

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा क्रोर ग्रुप बैठक में बागियों की पार्टी में वापसी का रोड मैप तैयार किया गया। इसके तहत आने वाले समय में पार्टी में वापसी करने वालों की सशर्त वापसी हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में 2 निर्दलीय विधायकों प्रकाश राणा व होशयार सिंह के भाजपा में शामिल होने का मामला भी उठा। कुछ सदस्यों का कहना था कि इस तरह के निर्णय से पार्टी में पहले से जुड़े नेेताओं का मनोबल गिरता है। ऐसे में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसमें सबको विश्वास में लिया जाना चाहिए। बैठक में लोकसभा चुनाव के समय नाराज हुए नेताओं की वापसी जैसे मसले परचर्चा हुई।
बागियों व परिवारवाद को टिकट देने पर हाइकमान लेगा निर्णय
सूत्रों के अनुसार बैठक में बागियों व परिवारवाद के आधार पर टिकट देने का निर्णय हाइकमान पर छोड़ दिया गया है। यानि भविष्य में जब भी टिकट आवंटन के मसले पर कोई निर्णय होगा, तो उस पर हाइकमान निर्णय लेगा। कोर ग्रुप का यह भी मानना था कि चुनाव के लिए टिकट मांगना सबका हक है, लेकिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का सबको साथ देना होगा।
जयराम, धूमल, सौदान व खन्ना सहित अन्य नेता रहे मौजूद
हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, सतपाल सिंह सत्ती, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल, प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल और त्रिलोक कपूर ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *