विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस बनाने लगी रणनीति

शिमला : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस रणनीति बनाने लगे हैं। इसके तहत दोनों दलों की समितियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार (30 अगस्त) को होगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भाग लेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा मौजूद रहेंगे। उधर कांग्रेस चुनाव समिति की तरफ से 5 सितम्बर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। इसमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट पर चुनाव लडऩे के आए आवेदनों की छंटनी की जाएगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता 4 सितम्बर को दिल्ली में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे। साथ ही 31 अगस्त को कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला बैठक लेंगे, जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इससे अगले दिन 1 सितम्बर को कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी की बैठक होगी।