कांग्रेस के अंधेरे घर से उज्ज्वला के झूठे आंकड़े पेश कर रहीं लांबा: माचंली
मण्डी: भाजपा महामंत्री माचंली ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा कांग्रेस के अंधेरे घर से जन कल्याणकारी योजना उज्ज्वला के झूठे आंकड़े पेश कर रही हैं। उन्होंने अलका लांबा को अवगत करवाया कि अकेले हिमाचल में ही 1.38 लाख परिवार उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रहे हैं। माचंली ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस ने शायद अपनी प्रवक्ता लांबा को भी अंधेरे में रखा है, जिन्हें यही नहीं मालूम कि डबल इंजन सरकार के कारण हिमाचल प्रदेश का पहला धुंआ मुक्त राज्य बना है। माचंली ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को चूल्हे के धुंए से होनी वाली बीमारियों और लकड़ी बीनने के झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए 2016 में उज्ज्वला योजना शुरू की थी। इसके अलावा भी जिन जरूरतमंद परिवारों के पास एलपीजी सिलेंडर नहीं थे, हिमाचल की जयराम सरकार उनके लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना लेकर आई थी। आज प्रदेश के 4.73 लाख परिवार इन दोनों योजना का लाभ ले रहे हैं। यही नहीं, दोनों योजनाओं की लाभार्थियों के लिए एक साल में तीन सिलेंडर मुफ्त में रीफिल करके दिए जा रहे हैं।