कांग्रेस सरकार इस्तीफा देकर नए सिरे से जनमत हासिल करें : जयराम
शिमला : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर नए सिरे से जनमत हासिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार को जनमत चुनाव में दी गई गारंटियों के आधार पर दिया था, जो पूरी नहीं हुई है। इसमें एक गारंटी प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की थी, न कि अमीर-गरीब का जिक्र किया था। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार लोगों पर टैक्स लगाकर हिमाचल प्रदेश को चलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी विचित्र बात है कि पहले आयकरदाताओं को निशुल्क बिजली का लाभ देने का निर्णय लेने वाली सरकार के सी.एम., मंत्री व कांग्रेस विधायक अब खुद सब्सिडी छोडऩे की बात कहकर जनता से इसको त्यागने की गुहार लगा रहे हैं।
उल्टा-पुल्टा शो की तरह चल रही कांग्रेस सरकार
जयराम ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार दिवंगत हास्य कलाकार जसपाल भट्टी के उल्टा-पुल्टा शो की तरह चल रही है, जिसमें यह पता नहीं चलता कि सरकार कौन सा निर्णय लेकर कब पलट जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली और आम आदमी पर टैक्स थोपने का दौर चलता रहा। इससे प्रदेश के कर्मचारी व पैंशनरों के अलावा समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान रहा। सरकार ने टॉयलैट टैक्स, समोसी की सी.आई.डी. जांच, जंगली मुर्गा विवाद और शिमला नगर निगम के दायरे में महिला-पुरुषों सभी पर शौचालय शुल्क लगाकर खूब फजीहत की।
सब्सिडी छोडऩे पर विचार करेगी भाजपा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भाजपा विधायक दल सब्सिडी को छोडऩे के निर्णय पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो सबको 125 यूनिट फ्री बिजली दी थी, जिसे वर्तमान सरकार ने छीन लिया। इतना ही नहीं प्रदेश में विद्युत दरों को बढ़ा दिया।
1,100 प्राइमरी स्कूल बंद होने बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश ने 1,865 संस्थानों को बंद कर दिया, जिसमें 1,100 प्राइमरी स्कूल भी थे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल बंद होने सेे कई बच्चों को पढ़ाई छोडऩे के लिए विवश होना पड़ा है।
हमने हर घर नल लगाए, कांग्रेस सरकार ने प्रति नल 100 रुपए वसूले
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसकी गिनती करके प्रति नल 100 रुपए वसूले। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने तो माननीय का टैक्स सरकार की तरफ से भरने का निर्णय पलटा, जिससे सरकारी कोष को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का लाभ हुआ।
तांदी अग्रिकांड पीडि़तों को लेकर खट्टर से बात की
जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला के तांदी में हुए अग्रिकांड पीडि़तों की मदद करने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एन.एच.पी.सी. की तरफ से पॉवर प्रोजैक्ट लगे हैं, जिसके माध्यम से प्रभावितों की मदद का आग्रह किया गया है।