ए.आई.एम.आई.एम. नेता शोएब जमई की गिरफ्तारी हो : जयराम
शिमला : नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (ए.आई.एम.आई.एम.) के नेता शोएब जमई को तुरंत गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शोएब जमई ने शिमला के संजौली में सील की गई अवैध मस्जिद के अंदर जाकर वीडियाग्राफी करके हिमाचल प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पूरे देश में समुदाय विशेष के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि बिना सहयोग से सील की गई मस्जिद में वीडियोग्राफी करना संभव नहीं था। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मस्जिद के अंदर से ए.आई.एम.आई.एम. नेता शोएब जमई ऊंचे बने भवन की ओर ईशारा करते हुए यह भूल जाते हैं कि ऐसे भवन सरकार की तरफ से दी गई अनुमति से बने होंगे? अवैध मस्जिद को किसी और नजरिए से देखना इसलिए भी गलत है, क्योंकि इससे पूरे प्रदेश की भावनाएं जुड़ी है। ऐसे में सरकार को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
दिल्ली से दबाव पडऩे पर कांप जाती है मंत्रियों की टांगें
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अवैध मस्जिद विवाद पर विधानसभा के भीतर अनिरुद्ध सिंह और बाद में विक्रमादित्य सिंह ने बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की तरफ से दिए गए बयान पर जब दिल्ली से दबाव पड़ता है, तो उनकी टांगें कांप जाती है। ऐसे में अनिरुद्ध सिंह के बाद विक्रमादित्य सिंह कब तक अपने बयान पर टिके रहते हैं, यह कहना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेता अवैध मस्जिद में जाकर वीडियोग्राफी करने के बाद माहौल को खराब करने के लिए बयान देते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उसके ऊपर चुप्पी साध लेते हैं।
पूर्व सरकार ने बनाई थी पॉलिसी उस पर अमल नहीं हुआ
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी को बनाया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने उस पर अमल नहीं किया। हिमाचल प्रदेश में बाहर से आकर कारोबार करने वालों की वैरिफिकेशन होना जरुरी है, ताकि प्रदेश का माहौल खराब न हो। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को आसानी से पहचाना जा सकता है तथा इसको लेकर कोई ठोस निर्णय लेना जरुरी है, ताकि प्रदेश में सद्भावना बनी रहे।