लोकसभा चुनाव से पहले शिमला में गरजेंगे भाजपा दिग्गज
शिमला : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज शिमला में गरजेंगे। शिमला संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप 13 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कश्यप के नामांकन से पहले शिमला के चौड़ा मैदान में आज भाजपा की रैली होगी। रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह , सांसद व भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, राज्य सभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, भाजपा के सभी विधायक , पूर्व विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। शिमला लोक सभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भाजपा चौका लगाने की कोशिश में है। 2009 व 2014 में भाजपा के वीरेंद्र कश्यप शिमला से लोक सभा चुनाव जीते। 2019 के चुनाव में मौजूदा सांसद एवं पार्टी उम्मीदवार सुरेश कश्यप विजयी हुए। कश्यप लगातार दूसरी मर्तबा लोक सभा चुनाव की रणभूमि में भाजपा के उम्मीदवार हैं। कश्यप की जीत सुनिश्चित करने के मकसद से पार्टी कार्यकर्ताओं व पन्ना प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन कर चुकी है। अब रविवार को रैली कर कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनाव प्रचार में तेजी लाने व मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने का मंत्र भाजपा नेता देंगे। साथ ही रैली के मंच से कांग्रेस सरकार पर हमला भी बोला जाएगा।