उपचुनाव में हार के बाद सत्ता-संगठन स्तर पर बदलाव संभव
शिमला : राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा को 4 उपचुनावों में मिली हार के बाद सत्ता एवं संगठन पर फेरबदल की संभावनाएं बढ़ गई है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई वर्चुअल बैठक में भी उपचुनाव में हुई हार का रिपोर्ट कार्ड रखा गया। इसमें शिमला से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं संगठन महामंत्री पवन राणा ने भाग लिया। भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह-प्रभारी संजय टंडन चंडीगढ़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से बैठक में जुड़े। अब हार के कारणों को लेकर हिमाचल भाजपा 22 नवम्बर से पहले मंथन करने जा रही है, जिसकी बाद विस्तृत रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपी जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।