भांग की खेती के लिए 4 देशों का दौरा

Spread the love

शिमला : हिमाचल में भाग की खेती को वैधानिक दर्जा दने के लिए गठित समिति अब 4 देशों के दौरे पर जाएगी। इसके तहत अब समिति के सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.), कनाडा, इजराइल व हालैंड का दौरा करेंगे। इससे पहले समिति के सदस्य उत्तराखंड व मध्य प्रदेश का दौरा करके वहां का मॉडल खंगाल चुके हैं। ऐसे में अब समिति उन देशों के दौरे पर जा रही है, जहां पर भांग की खेती को मान्यता प्राप्त है।