29वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन का शुभारंभ
शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में सहायक शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मीनाक्षी शारदा ने 29वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस आयोजन में 7 खंडों के समन्वयक, क्विज मास्टर, विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान वर्चुअल मंच पर जिला के सैकड़ों मार्गदर्शक शिक्षक एवं हजारों बाल वैज्ञानिक जूम मीङ्क्षटग के माध्यम से एकत्रित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला द्वारा निर्मित यू-ट्यूब चैनल सी.एस.सी. शिमला पर किया गया। इस वर्ष चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम को जिला के सभी 7 उपमंडलों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिला शिमला के कुल 1,833 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान 3 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन खंड स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें साइंस क्विज, मैथमैटिक्स ओलंपियाड व साइंस एक्टिविटी कॉर्नर प्रमुख हैं। कार्यक्रम को वर्चुअल प्लेटफार्म पर 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। विज्ञान समन्वयक जिला शिमला पंकज शर्मा ने सभी बाल वैज्ञानिकों, ब्लॉक कॉ-ऑर्डिनेटर व सभी रिसोर्स पर्सन को प्रतियोगिता को सफल एवं आकर्षक बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनाक्षी शारदा ने टीम चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस एवं जिला विज्ञान समन्वयक को कार्यक्रम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी बाल वैज्ञानिकों को विश्व भर के वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि सभी बाल वैज्ञानिक कार्यक्रम में भाग लेकर आगे बढ़े और जिला का नाम गौरवान्वित करें।