September 20, 2024

सीएम साहब कर रहे थे फ़ाइल साइन और सचिवालय की बत्ती हुई गुल

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सचिवालय में फाइलें साइन कर रहे थे और अचानक बत्ती गुल हो गई। दरअसल अर्थ आवर के अवसर पर सचिवालय और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ओक ओवर में रात 8.30 से 9.30 बजे तक बिजली बंद रही। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण का संरक्षण करना वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है तथा वर्तमान सरकार के प्रथम बजट में भी इस दिशा में अनेकों कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक ग्रीन ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है तथा ई-वाहन को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *