बैसाखी राम को सौंपा निदेशक कृषि का जिम्मा
शिमला : राज्य सरकार ने धर्मशाला में अतिरिक्त निदेशक कृषि के पद पर सेवाएं दे रहे बैसाखी राम को कृषि विभाग का जिम्मा सौंपा है। वह निदेशक कृषि के पद पर 1 अगस्त से अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने एच.ए.एस. अधिकारी एवं महाप्रबंधक (प्रशासन/परियोजना) एस.पी.वी. शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला अजीत कुमार भारद्वाज को सचिव हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग शिमला तथा सी.ई.ओ. खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड शिमला का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। हिमाचल प्रदेश सचिवालय स्तर पर भी 3 अनुभाग अधिकारी पदोन्नत होकर अवर सचिव बने हैं। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में स्वरुप चंद, अमर सिंह और संजीव कुमार शामिल है। राज्य सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।