सेब के दाम गिरने पर मदद के विकल्प तलाश रही सरकार : जयराम

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सेब के दाम गिरने पर बागवानों की मदद करने के विकल्प को तलाश रही है। उन्होंने कहा है कि मौजूदा स्थिति में बागवानों को थोड़ा रुक जाना चाहिए तथा बाजार की हालत में सुधार आने पर फसल को भेजना चाहिए। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। विपक्षी कांग्रेस की तरफ से सेब के गिरते दामों को लेकर लगाए गए आरोपों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बातें निराधार एवं राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि सरकार बागवानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है तथा हर संभव मदद को तैयार है। उन्होंने कहा कि बाजार में अभी भी अच्छे सेब के सही दाम मिल रहे हैं, लेकिन ओलावृष्टि और स्कैब के कारण खराब हुई फसल के दाम गिरे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में स्थिति में सुधार होगा।