हिमाचल को जल्द मिले बल्क ड्रग फार्मा पार्क : अनुराग ठाकुर
शिमला : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के लिए जल्द बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्वीकृत करने की मांग की है। इसके अलावा ऊना में बन रहे पी.जी.आई. सैटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य भी जल्द पूरा का आग्रह किया है। उन्होंने इस विषय को लेकर केंद्रीय रसायन, उर्वरक एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि फार्मा हब हिमाचल प्रदेश को बल्ड ड्रग फार्मा पार्क स्वीकृत होने से 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। बल्क ड्रग पार्क बनने से प्रदेश में बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार होगा, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को होगा। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पी.जी.आई. सैटेलाइट सेंटर को उनकी तरफ से मंजूर करवाया गया था, जिसका शिलान्यास वर्ष, 2019 में हो चुका है। केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने इस बारे जल्द हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर निर्माण में तेजी लाई जाएगी। ऊना के पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर से हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब को लाभ होगा। इस सेंटर में 125 से अधिक चिकित्सक और 1 हजार के करीब कर्मचारी तैनात होंगे। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।