अमित शाह आज शाम भाजपा पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को प्रदेश दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। साथ ही जिन बागियों के कारण भाजपा को नुकसान हो सकता है, उसे डैमेज कंट्रोल करने को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी।