शिमला के साथ पूरा हिमाचल अलर्ट पर
शिमला : खुफिया एजैंसियों से मिलने इनपुट के बाद पूरे हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तरह का इनपुट मिलने के तुरंत बाद गत 31 दिसम्बर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान को उस समय तुरंत खाली करवा दिया गया, जब भारी संख्या में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी यहां पर एकत्र हुए थे। हालांकि नव वर्ष, 2022 के पहले दिन रिज मैदान पर पर्यटकों सहित आम आदमी की आवाजाही को नहीं रोका गया, लेकिन कड़े सुरक्षा घेरे के बीच तलाशी अभियान जारी रहा। इसके अलावा शिमला सहित प्रदेश के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों, प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा शिमला के रिज मैदान को निशाना (बम से उड़ाना) बनाए जाने संबंधी इनपुट मिलने की बाद बीती रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसके तुरंत बाद सभी जिलों को एहतियात बरतने के आदेश दिए गए, ताकि कोई भी राष्ट्र विरोधी ताकत अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके। इस घटना के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित सभी वी.वी.आई.पी. की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। खुफिया एजैंसी को जैसे ही रिज मैदान पर अप्रिय घटना को अंजाम देने की साजिश रचने की सूचना मिली, उसके तुरंत बाद चंडी मंदिर से सेना की एक यूनिट सीधे शिमला पहुंची। इसके बाद बम डिस्पोजल दस्ते व डाग स्क्वायड के साथ पूरे क्षेत्र की छानबीन की गई। छानबीन के बाद जब सेना व पुलिस की टीम आश्वस्त हुई, तो उसके बाद सैलानियों व आम आदमी को रिज मैदान पर आवाजाही की अनुमति दी गई।