शिमला-दिल्ली के बीच 6 सितंबर से शुरू होगी हवाई सेवाएं
शिमला : अढ़ाई साल के अंतराल के बाद शिमला और दिल्ली के बीच 6 सितंबर से हवाई सेवाएं शुरू होगी। एलायंस एयर का नया एटीआर-42-600 रोजाना दिल्ली से शिमला और शिमला से दिल्ली के बीच उड़ान भरेगा। शिमला से दिल्ली का किराया 2480 रुपए होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर का वायु यान प्रात: 6.25 पर दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरेगा। 7 बजकर 35 मिनट पर एटीआर-42 शिमला पहुंचेगा। शिमला से 8 बजे एलायंस एयर की उड़ान दिल्ली के लिए प्रारंभ होगी और हवाई जहाज 9 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगा। एलायंस एयर द्वारा जारी एक प्रेस ब्यान में यह जानकारी दी गई है। प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि एटीआर-42 में सफर करने वाले यात्री खिड़कियों से सफर का आनंद ले सकते है। वायु यान में बैठने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हैं। अन्य विमानों के मुकाबले इसमें ‘लैग स्पेसÓ अधिक हैं।