January 10, 2025

राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक को आप ने बनाया हिमाचल का सह-प्रभारी

Spread the love

शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को ई.डी. की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी ने राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक को हिमाचल प्रदेश का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। डा. संदीप पाठक पंजाब से राज्यसभा सांसद है, जिनको आम आदमी पार्टी का चाणक्य माना जाता है। यानि जो कार्य बड़े राजनीतिक दलों के लिए प्रशांत किशोर करते आए हैं, वह काम डा. संदीप पाठक ने दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए पर्दे के पीछे रहकर कर दिखाया है। ऐसे में उनकी चुनाव प्रबंधन में महारत को देखते हुए हिमाचल प्रदेश का सह-प्रभारी बनाया गया है, ताकि राज्य में मजबूत संगठन को खड़ा किया जा सके। इस तरह आम आदमी पार्टी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए अपने सबसे अहम रणनीतिकार को प्रदेश का सह-प्रभारी बनाकर संकेत दे दिए हैं कि पार्टी विधानसभा चुनाव को हलके में नहीं ले रही है। इसे देखते हुए डा. संदीप पाठक जल्द प्रदेश का दौरा करेंगे, ताकि संगठन में जान फूंकी जा सके। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने उनको प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।
कौन है डा. संदीप पाठक
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक मूलत: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से संबंध रखते हैं। वह आई.आई.टी. दिल्ली में भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर रहे हैं तथा उन्होंने वर्ष, 2011 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी. की है। उन्होंने दिल्ली के बाद पंजाब में बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *