45 एथलीट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे
शिमला : हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के 45 एथलीट हरियाणा के कुरुक्षेत्र में द्रोणाचार्य स्टेडियम में दिनांक 16 से 19 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के द्वारा 29 जनवरी को शिमला के समरहिल में राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया था, जिसमें 45 एथलीटों का चयन किया गया। मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के राज्य महासचिव चंद्र देव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 45 सदस्य दल 15 फरवरी को रवाना होगा। इस दल में शिमला, सोलन, ऊना, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर और कांगड़ा के एथलीट भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया की हिमाचल से 35 प्लस में 5 एथलीट 40 प्लस मे 6 एथलीट 45 प्लस में 5, 50 प्लस में 8 तथा 55 प्लस में 6, 60 प्लस में 7 तथा 65 प्लस में 5 एवं 70 प्लस मैं एक एथलीट भाग ले रहे हैं। मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वालिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के एथलीट इस बार राष्ट्रीय स्तर की इस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछली बार भी हमारे एथलीटों ने बनारस से 14 मेडल लाए थे। उन्होंने बताया कि मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन हिमाचल में राज्य स्तर पर अकेली रजिस्टर्ड संस्था है। यह संस्था हिमाचल प्रदेश सोसायटी एक्ट 2005 के तहत रजिस्टर्ड है। कुछ लोग हमारी संस्था के नाम का दुरुपयोग करके अपनी प्रतियोगिताएं कराने का प्रयास करते हैं। आने वाले समय में उन पर कानूनी कार्रवाई के बारे में भी सोचा जा रहा है। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार महिलाएं एवं 41 पुरुष भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला ऊना से मोहनलाल, ओम प्रकाश, अश्विनी कुमार, जरनैल सिंह, जिला शिमला से चंद्र देव ठाकुर , रमेश ठाकुर, जयदेव गर्ग, राकेश कुमार, रामभज, राजेन्द्र कुमार, अजीत सिंह, लोक चंद, ईश्वर सिंह तथा जिला सोलन से उपेंद्र शर्मा, सुखराम, चंपा देवी तथा कमल किशोर शर्मा, जिला मंडी से सूर्यकांत, दिलीप राणा, रमेश वालिया, तुलसी राजपूत, मंजुला वर्मा, अमर सिंह खनोरिया, ओम प्रकाश, अमर सिंह, खूब राम, जिला बिलासपुर से नवनीत सांख्यान, जिला किन्नौर से मोहन सिंह नेगी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी एथलीटों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।