सीमैंट विवाद को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक बेनतीजा
शिमला : अंबूजा एवं ए.सी.सी. सीमैंट संयंत्र विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के साथ हुई ट्रक ऑप्रेटरों की बैठक फिर बेनतीजा रही है। इसका कारण यह है कि प्रदेश के ट्रक ऑप्रेटर सीमैंट कंपनी की शर्तों के अनुसार काम करने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब सरकार के पास कंपनी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई करने का विकल्प ही खुला है, जिसके संकेत पहले ही उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान दे चुके हैं। बैठक में सरकार ने ट्रक ऑप्रेटरों के सुझावों को सुना। सरकार की तरफ से ट्रक ऑप्रेटरों को यह भी आश्वासन दिया गया है कि वह उनके साथ है तथा स्थानीय लोगों के हितों की अनदेखी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने के लिए ट्रक ऑप्रेटर दोपहर बाद ही शिमला पहुंच गए थे। ट्रक ऑप्रेटर संघ के पूर्व प्रधान राम कृष्ण शर्मा ने बताया वह अपनी जायज मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑप्रेटरों ने मामले का बातचीत से हल करने के लिए संवाद का क्रम जारी रखा है, लेकिन कंपनी प्रबंधन अपनी मांगों पर अड़ा है।