सीमैंट विवाद बातचीत से सुलझाने के प्रयास जारी

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार अंबूजा व ए.सी.सी. सीमैंट विवाद को बातचीत के जरिए हल करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान दोनों पक्षों से बाचतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को फिर से ट्रक ऑप्रेटरों को बातचीत के लिए बुलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ट्रक ऑप्रेटरों के हितों को पूरा संरक्षण प्रदान करेगी।