कैग ने सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर उठाए सवाल
धर्मशाला : नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) ने हिमाचल सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को नियंत्रक महालेखा परीक्षक की वित्तीय वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट सदन में पेश की गई। 2021-22 के विनियोग लेखों में कैग ने 623 करोड़ 39 लाख 68 हजार 317 रुपए की रकम बगैर बजट प्रावधानोंं के खर्च करने का उल्लेख किया है। बगैर बजट प्रावधानों के करोड़ों की रकम को खर्च करना वित्तीय नियमों का उल्लंघन है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में सरकार ने 7 लाख 87 हजार 379 रुपयों के खर्च के व्यय प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए।