एक्शन मोड में सी.एम. सुखविंदर सिंह सुक्खू
शिमला : दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू एक्शन मोड में है। प्रदेश सचिवालय में जहां उनसे मिलने वालों का क्रम जारी रहा, वहीं दोपहर बाद शुरू हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें देर रात तक चली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वन, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, जल शक्ति विभाग, कृषि-बागवानी, पशुपालन, शिक्षा, गृह, परिवहन व आई.टी. सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से मौजूदा योजनाओं एवं भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने एफ.सी.ए. व एफ.आर.ए. क्लीयरैंस में फंसे मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए, ताकि इसके कारण रुके कार्यों का शीघ्र निपटारा हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभागों को सडक़ों की हालत सुधारने व बर्फबारी से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा। उन्होंने नव वर्ष पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए इससे निपटने के लिए सभी तैयारियां करने को कहा, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही कोई सैलानी भारी बर्फबारी वाले क्षेत्र में न फंसे। बर्फबारी के दौरान जनजातीय जिलों में विशेष तैयारी करने को कहा। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के अनुरुप उन्होंने अधिकारियों से आवश्यक पग उठाने को कहा। इसमें अस्पतालों में वैंटिलेटर सहित अन्य उपकरणों को दुरुस्त रखने को कहा।