खुशहाला मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा शुरू
शिमला : शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर (बड़ा ठाकुरद्वारा)में शनिवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मंदिर कमेटी के प्रधान नेकराम ठाकुर और महासचिव प्रेम ठाकुर के अनुसार इस दौरान वृंदावन से आए राजीव नयन महाराज प्रवचन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागत कथा शुभारंभ से पहले मंदिर परिसर में कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान ठाकुर जी को मंदिर से कथा स्थल तक लाया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन मूल पाठ के बाद कथा प्रवचन हो रहे हैं तथा कथा का समापन 31 दिसम्बर को पूर्णाहुति के साथ होगा। इस अवसर पर प्रतिदिन आरती व प्रसाद वितरण के अलावा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए शिमला और शोघी से एच.आर.टी.सी. की बस सेवा भी समय-समय पर उपलब्ध रहेगी। यह कथा का प्रसारण आयोजन यू-ट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा। मंदिर परिसर में इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के उमडऩे की संभावना है। विशेषकर रविवार को मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों एवं प्रदेश के बाहर से श्रद्धालुओं के यहां पर पहुंचने की संभावना है।