22 को तपोवन में शपथ लेंगे नवनिर्वाचित विधायक
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 22 दिसम्बर से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। शीतकालीन सत्र 22 से 24 दिसम्बर तक चलेगा, जिसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी तथा दूसरे दिन 23 दिसम्बर को विधानसभा अध्यक्ष पद का चयन होगा। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप पठानिया, डा. धनीराम शांडिल और कुलदीप राठौर के नाम लिए जा रहे हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते चंद्रशेखर या फिर किसी अन्य नेता को यह ओहदा सौंपा जा सकता है। इस चयन प्रक्रिया के बाद विधानसभा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा। राज्यपाल के अभिभाषण में नई बनी कांग्रेस सरकार के रोडमैप की झलक देखने को मिलेगी। यानि राज्य सरकार किस दिशा में आगे बढ़ेगी, उसका संकेत राज्यपाल के अभिभाषण में देखने को मिलेगा। शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन यदि कोई शोकोद्गार हो, तो उससे कार्यवाही की शुरुआत होगी, इसके बाद शासकीय विधायी कार्य होगा तथा राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण, चर्चा एवं पारण होगा।