भाजपा के बड़े नेता का कथित ऑडियो वायरल

शिमला : भाजपा के एक बड़े नेता का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें भाजपा के बड़े नेता दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करते टिकट न मिलने पर अपनी नाराजगी जताते हैं। वह कहते हैं कि पार्टी ने हमसे ज्यादती करके पैसे वाले को टिकट दिया है। इस पर जब दूसरी तरफ से बात करते वाला कहता है कि पार्टी ने आपको पूरा मान-सम्मान दिया तथा सरकार में रहते हुए अहम पद पर बिठाया। इसके बाद बड़े नेता कहते हैं कि वह अपने बलबूते अहम पद तक पहुंचे थे, न कि किसी के अहसान के यह पद हासिल किया था। यह ऑडियो जिस बड़े नेता का बताया जा रहा है, उनको पार्टी की तरफ से इस बार टिकट नहीं दिया गया था।