परिवार में काबिल व जीतने वाले प्रत्याशी को दिए टिकट : भाटिया

Spread the love

शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि पार्टी ने प्रदेश में काबिल और जीत की क्षमता रखने वाले प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में परिवारवाद तो भाजपा विकास का मॉडल है। इसके अलावा कांग्रेस के नेता हिमाचल प्रदेश को टूरिस्ट डेस्टीनेशन समझकर यहां पर छुट्टियां मनाने आते हैं। गौरव भाटिया यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस की 10 गारंटियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी की अपनी खुद की गारंटी नहीं है, उसके ऊपर विश्वास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सिर्फ एक गारंटी भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने कांग्रेस को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद प्रचार किया तथा 399 सीटों पर चुनाव लड़ा, वहां पर 387 सीटों पर प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि एन.पी.एस. को लागू करने वाली कांग्रेस आज इस पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में बेरोजगारी दर सबसे अधिक 28 फीसदी है।
एक तरफ डबल इंजन दूसरी तरफ ट्रबल इंजन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन है, तो दूसरी तरह ट्रबल इंजन है। डबल इंजन की इस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को एम्स और 8 मैडीकल कॉलेजों के बाद बल्ड ड्रग फार्मा पार्क जैसे कई अन्य प्रोजैक्ट दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस धोखे की सौदागर है, जिसने प्रदेश से विशेष राज्य और विशेष औद्योगिक पैकेज को छीना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *