एच.ए.एस. कॉडर क्षमता 228 से बढक़र 246 हुई
शिमला : हिमाचल प्रदेश में एच.ए.एस. कॉडर क्षमता 228 से बढक़र 246 हो गई है। प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। कार्मिक विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार कॉडर में 80 पद एस.डी.एम. श्रेणी के समक्षक होंगे। इसके अलावा कॉडर को निदेशक श्रेणी के 2 पद मिलेंगे, जिसमें निदेशक प्रारंभिक शिक्षा व निदेशक हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन शामिल है। इसी तरह 14 पद विशेष सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव श्रेणी के 14 पद मिले हैं।