खुशहाला मंदिर शुरू हुई श्री राम कथा
शिमला : शोघी से लगते खुशहाला महावीर मंदिर में शारदीय नवरात्र से श्री राम कथा शुरू हुई। मंदिर कमेटी की तरफ से आयोजित इस कथा में प्रवचन देते हुए आचार्य प्रेम शर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से जुड़े चरित्र का बखान किया। उन्होंने कहा कि श्री राम के जीवन को जीवन में उतारकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्री राम ने पुत्र, पिता व राजा के रुप के रुप में आदर्श को स्थापित किया। उल्लेखनीय है कि यह कथा 4 अक्तूबर तक चलेगी, जिसमें प्रवचन के बाद आरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।